Azamgarh

May 02 2024, 10:16

आजमगढ़: निजामाबाद में बसपा का केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा लालगंज के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन निजामाबाद स्थित नन्द नगर (तहसील) बाजार में हुआ।

केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी आजमगढ़ मंडल वाराणसी मंडल एवं गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी डा0 विजय प्रताप द्वारा ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य डाक्टर विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियो को जनता समझ चुकी है।अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। लोग आज भी मायावती के मुख्यमंत्रीत्व काल की चर्चा करते हैं।सबकी निगाहें बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी पर टिकी है। आने वाले दिनों में मायावती जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। पूर्व मंत्री हीरा लाल गौतम , ओमकार शास्त्री , प्रत्याशी श्रीमती इंदू चौधरी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर शाकिर प्रधान , मुस्तनीर फराही ,चन्द्रधारी सुमन विधानसभा प्रभारी फूलपुर गुलाब, ध्यानचंद गौतम, रामपूजन विधानसभा अध्यक्ष डा0 बाबूराम ,मयाराम , नगद नरायन चौहान ,अनिल कुमार , जगदीश, नन्हकू प्रसाद ,दयाशंकर ,लालमुनी, रबींद्रनाथ, रबी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:33

आजमगढ़ : सपा के राजेश कुमार सरोज ने दो सौ समर्थकों के साथ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।लालगंज लोक सभा क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी सपा नेता ने बुधवार को सपा छोड़ निजामाबाद में भाजपा की चुनावी जन सभा में अपनें दो सौ समर्थकों के साथ भारती जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें और उनके समर्थको को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

राजेश कुमार सरोज ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के विकसित भारत के नारे के साथ खड़ा होना चाहता हूं और उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता हूं ताकि 2047में जब विकसित भारत का इतिहास लिखा जाए तो मैं और मेरे समर्थक गर्व का अनुभव कर सकें साथ ही राजेश कुमार सरोज ने यह भी कहा कि किसी भी सरकार का मूल्यांकन सुविधा ,साधन ,और सुरक्षा के आधार पर होता है और इस पर मोदी सरकार शत प्रतिशत खरी उतरी है ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद संगीता आजाद, सांसद दिनेश लाल निरहुवा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवम लालगंज लोक सभा भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर, श्रद्धानंद , विनोद राय ,पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व विधायक अरुण कांत यादव, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ,जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, सिने अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, अनिल राय आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

May 01 2024, 19:21

आजमगढ़::समाजवादी पार्टी लोकसभा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और लालगंज से दरोगा सरोज ने नामांकन दाखिल किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय] आजमगढ़::आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी से सदर लोकसभा से सांसद पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने नामांकन के बाद कहा की सपा प्रमुख ने जिस तरह से विश्वास जताते हुए मुझे आजमगढ़ में भेजा है। यहां के जनमानस की तरक्की विकास खुशहाली पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।

कहा की भाजपा बयान ही बयान दे रहे है इसके अलावा उनके पास कुछ बचा नही है। निरहुआ के धर्मेंद्र और अखिलेश यादव के हारने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह बहुत बड़े ज्योतिषी है, 2019 के चुनाव में ब्रह्म को भी चुनौती दे रहे थे नतीजा चुनाव हार गए।

इस बार जनता किसी से भी मुकाबला नहीं होने देगी। जनता एकतरफा जा रही है और आजमगढ़ तो समाजवादियों का पहले से गण रहा है। कहा की इस सरकार ने जबरदस्ती लोगो को भाजपाई वैक्सीन लगवाकर कंपनियों से चंदा बटोरने का काम किया है। और ऐसी वैक्सीन लगवाई की देश का नौजवानो को कम उम्र में ही हार्ट अटैक आ रहा है।

पुलिस भर्ती से देश का नौजवान निराश है। वह जिस भर्ती परीक्षा में बैठते है उस परीक्षा का पेपर लीक करके निरस्त कर दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली जिला अध्यक्ष हवलदार यादव जिला पंचायत सदस्य विजय यादव नफीस अहमद विधायक संग्राम यादव विधायक समस्त विधायक गढ़ और पदाधिकारी गण मौजूद थे

Azamgarh

May 01 2024, 19:20

अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने रेलवे से रास्ता बंद किये जाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नहीं की दिया चेतावनी

सिद्धेश्वर पाण्डेय ]आजमगढ़ । आजमगढ़ जिलान्तर्गत फूलपुर तहसील के अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया । ग्रामीणों का कहना है  रेलवे का विस्तारीकरण रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है । विस्तारीकरण के  दौरान आने जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है । रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5 महीने पहले दिया जा चुका है ।

   दीदारगंज रेलवे स्टेशन के सामने अम्बारी ग्रामपंचायत का शाहपुर राजस्व  गांव स्थित है । कई दशकों से लोगों का आना जाना रेलवे के जमीन में बने रास्ते से होता रहा है । इस समय रेलवे बिभाग के द्वारा रेलवे का विस्तारीकरण किया जा रहा है । विस्तारीकरण में रास्ता बंद हो जाने लेकर अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग से रास्ता की मांग किया है ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया ।

रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5महीने पहले प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है । आश्वासन के बावजूद रास्ते का निर्मा नही कराया गया । इस अवसर पर गुड्डू ,अखिलेश ,दिलीप ,दीपचंद ,रोहन कुमार ,उमेशचंद,सुरेश ,रेखा ,लीलावती ,गरीमा ,बुलाकन ,निर्मला ,मीरा ,विद्या देबी ,कुसुम ,सिंगारी ,कृष्णा वती ,चन्द्र कला,पूनम आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग के उच्चाधिकारियों से रास्ता शीघ्र निर्माण किए  जाने की मांग किया है ।

Azamgarh

May 01 2024, 19:19

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा आजमगढ़ दिनेश लाल यादव और लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर ने नामांकन दाखिल किया।

उपेन्द्र कुमार पांडेय] आजमगढ़:: भाजपा जिला कार्यालय से अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्र पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिला में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव आजमगढ़ जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल अखिलेश मिश्रा गुड्डू उपस्थित रहे।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज की यह जन सभा को देख कर लग रहा की यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है।आज की यह सभा देख कर विरोधी ऐसे ही मैदान छोड़ कर भाग जायेंगे। अपने संबोधन में कहा कि जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी तब विकास की धार बह रही है। इस सरकार में महिलाओ का सम्मान संभव है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ के आरक्षण दे कर महिलाओ का सम्मान बढ़ाने का अगर कोई काम किया है तो वह मोदी की सरकार में ही संभव हुआ है।महिलाओ के नाम से राशन कार्ड,महिलाओ के नाम से आवास देने का काम कोई किया है तो मोदी ने किया है।इसी तरह हमारी सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि दे कर सम्मान देने का काम किया। कोरोना के समय में हमारे कार्यकर्ता जो भी लोग रोड से पैदल आ रहे थे उनको खाना खिलाने का काम किए पानी पिलाने का काम किया। उस समय में विपक्ष घर में बैठ कर सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल पूछता था विपक्षी कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे जब चुनाव आता है तो आपको बरगला कर वोट मांगने का काम करते है । इस बार आप लोग उनका मुंह तोड़ वोट दे कर करिएगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में आप लोग का भी योगदान लालगंज की सीट जीतने के माध्यम से करे। इस बार 400 पर सीट जीत के संकल्प के साथ काम करना है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हम क्षेत्र में वे जाएंगे जो संभव है वह करेंगे वे भी लालगंज की जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे। उन्होंने कार्यकतार्ओं से सवाल किया कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट देंगे। वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार है।तभी ईमानदारी से काम होगा।उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने कहा कि आज का नामांकन ऐतिहासिक रहा । आज यह देख कर यह लगता है कि यहां जनता का आशीर्वाद खूब मिल रहा है। आप सभी अपना आशीर्वाद अपने प्रत्याशी को ऐसे ही देते रहे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, डा धर्मेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री यशवंत सिंह,जिला प्रभारी मुराहू राजभर,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,संयोजक विनोद राय,सांसद संगीता आजाद,विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर,पूर्व प्रत्याशी निजामाबाद मनोज यादव,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव,निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह,प्रेम नारायण पाण्डेय,जिला महामंत्री हरीश तिवारी,जिला मंत्री अजय यादव,संतोष गौंड,शैलेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह,पंकज राय आदि मौजूद रहे

Azamgarh

May 01 2024, 16:47

आजमगढ़ : एसडीएम ने किया फूलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर नगर पंचायत में दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के द्वारा किया गया । इस दौरान आज के दौर डिजिटल लाइबेरी की उपयोगिता के बारे में चर्चा किया गया ।

फूलपुर नगर के पुरानी मिर्चा मंडी में दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के द्वारा किया गया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में लाइब्रेरी का बड़ा महत्व है ।

फूलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी के हो जाने से प्रतियोगी छात्र छात्राओं को तैयारी के लिए यह सुविधा जरूरी था , डिजिटल लाइबेरी हो जाने से फूलपुर के लिए बरदान साबित होगा । वही दिवाकर मिश्रा ने कहा कि दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में आज के आधुनिकता के दौर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं ।

इस अवसर पर उमाशंकर , दिवाकर मिश्रा ,अखिलेश, अनिल, महेन्द गुप्ता ,विक्रम सिंह, प्रीति पाण्डेय ,शबेनूर आदि लोग रहे ।

Azamgarh

May 01 2024, 16:46

आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में श्रम दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमायुक्त आज़मगढ़ राजेश पाल, शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गाने जैसे हम तो मजदूर हैं ... नाटक दैनिक जीवन में मजदूरों का महत्व तथा दिव्यांशु ने भाषण के माध्यम से श्रमिकों के महत्व, योगदान व उनकी जरूरतों का आभास कराया।

मुख्य अतिथि ने श्रम और भाग्य को परिभाषित करते हुवे जीवन में श्रम को परिभाषित करते हुवे बताया कि श्रम से असम्भव भी सम्भव हो जाता हैं।बैठ भाग्य की बाट जोहना, यह तो कोरा भ्रम है।

अपना भाग्य विधाता सम्बल, हर दम अपना श्रम है।

मानवता का मान इसी में, जीवन सरस निहित है।

निरालम्ब वह मनुज, कि जो, नीरस है श्रम विरहित हैं।

प्रधानचार्य डॉली शर्मा ने कहा कि

मनुष्य मात्र का उद्देश्य सुख की प्राप्ति है। मनुष्य से लेकर चींटी और हाथी तक प्रत्येक जीव सुख चाहता है एवं दु:ख से छुटकारा पाने का इच्छुक है। सुख का मूल कारण ज्ञान है और ज्ञान की प्राप्ति बिना श्रम के नहीं हो सकती। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सुख का साधन श्रम है। बिना श्रम के मनुष्य कभी भी सुखी नहीं हो सकता। वास्तविकता तो यह है कि बिना श्रम के कोई भी काम हो ही नहीं सकता। श्रम जीवन की कुंजी है।

श्रमजीवी यश पाता है, स्वास्थ्य, शान्तिधन, शौर्य-आनन्द।

स्वावलम्बन भरी साधुता, पद-वैभव, श्रम के आनंद।

प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि वास्तव में श्रम का ही दूसरा नाम भाग्य है। श्रम के बिना भाग्य की कोई सत्ता ही नहीं है। मैं अपने भाग्य का स्वयं निर्माता हूँ। मेरा श्रम ही मेरे भाग्य का निर्माण करता है। अपने भाग्य को अच्छा-बुरा बनाना मनुष्य के अपने ही हाथ में है। वास्तव में भाग्य के भरोसे पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहना कायरता है। श्रम के बिना आप से आप कोई काम हो ही नहीं सकता। यदि रोगी भाग्य के भरोसे बैठा रहे, रोग के नाश के लिए भाग-दौड़ न करे तो दुष्परिणाम निश्चित है।

बिना श्रम के हम जीवन में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते, यहाँ तक कि भोजन भी बिना श्रम के पेट में नहीं पहुँचता।

श्रम शक्ति को देखते हुवे नेपोलियन बोनापार्ट ने कहा था कि “संसार में असम्भव कोई काम नहीं। असम्भव शब्द को तो केवल मुखों के शब्दकोष में ही ढूँढा जा सकता है।”

नास्ति किंचिद् श्रमात् असाध्यं, तेन श्रमपरोभव॥ श्रम यज्ञ से बढ़कर है, श्रम ही परमतप है, श्रम से कुछ भी असाध्य नहीं है; अत: श्रमवान बनो।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को श्रम दिवस के अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसके लिये श्रमायुक्त महोदय ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि राजेश पाल श्रमायुक्त व अनिल कुमार सिंह स्टेनो को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संचालन अंशिका सिंह, अनन्या यादव व सुप्रिया राय ने किया तथा स्वागत सम्बोधन प्रधानचार्या डॉली शर्मा व धन्यवाद प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर किशन मिश्रा, विवेक मिश्रा, फहीम अहमद, रीना यादव, सुबिया सईद आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Apr 30 2024, 19:47

आजमगढ़::अपर आयुक्त हुए सेवानिवृत्त, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावपूर्ण विदाई

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़:: मण्डल के अपर आयुक्त सुशील लाल श्रीवास्तव अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर मण्डालयुक्त कार्यालय के सभागार में अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त को भावपूर्ण विदाई दी गयी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त (न्यायिक) श्री सिंह ने कहा कि मण्डल के अलावा पूर्व में कतिपय जनपदों में भी वह एक साथ कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव की कार्यशैली सदैव ही उनके लिए अनुकरणीय रही है।

श्री सिंह ने कहा कि सौंपे गये दायित्वों को समयबद्ध रूप से निर्वहन करना इनकी विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा की लम्बी अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया जाना कार्यों के प्रति इनकी समर्पण की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अपर आयुक्त सुशील लाल श्रीवास्तव ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यद्यपि कि अपर आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल बहुत की कम समय का रहा है है, इसके बावजूद इतनी कम अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जो स्नेह और सम्मान दिया है वह सराहनीय है और सदैव याद रखने योग्य है।

विदाई समारोह को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, मन्त्री सेन्ट्रल बार एसोसियेशन जय प्रकाश यादव, अधिवक्ता अजय सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पशुपालन विभाग के प्रभाकर राय ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद साकिब, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी रजनीश कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध, अनिल मौर्य, बृजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, मोमिन हसन, रणविजय यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ, अध्यात्मिक पुस्तकें आदि भेंट कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

Azamgarh

Apr 30 2024, 19:45

बैक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन, अंग वस्त्रम देकर किया गया सम्मानित,

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बैक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जी के श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू पी बैंक आजमगढ़ रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विकास त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र पति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने बताया कि शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा जैसा व्यक्ति होना संभव नहीं है। आज तक कोई भी व्यक्ति बैंक से नाराज नही गया। बैंक के प्रति हमेशा से सम्पूर्ण समर्पित रहे हैं। पूरे जीवन में 41 साल बैंक की नौकरी की है। पूरे जीवन काल में इनसे सभी लोग खुश रहे हैं। आए हुए सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही अंग वस्त्रम के साथ राम चरित मानस देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आए हुए लोगों ने सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक कृष्ण मणि मिश्रा के उज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस मौके पर नितीश कुमार, कतवारू सोनकर,अनुराग, संदीप सिंह, आदित्य सिंह, विजय प्रताप प्रदेश मंत्री अटेवा, श्याम बिहारी वर्मा, सत्य नारायण यादव, दिलीप यादव, हेम चन्द्र राव, विजय सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 30 2024, 19:43

केशवपुर मठ पर ग्रामीणों की सर्व सम्मति से नए महंत के रुप में स्वामी चिदंबरानंद जी महाराज को किया गया स्थापित

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के केशवपुर मठ का निर्माण आज से दो सौ वर्षो पूर्व अंग्रेज सरकार मे कराया गया था। सबसे पहले महंत स्वामी रामचेर जी महाराज जी थे। उसके बाद कई सिद्ध महात्मा जी आए। और आए। इस सिद्ध पीठ की प्रतिष्ठा को बनाए रखने का काम किया।

ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले भरत दास जी महाराज द्वारा मठ की मर्यादा को भंग किया जाने लगा। इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए। फिर क्षेत्र वासियों ने आपस मे चर्चा करके मध्य प्रदेश के रहने वाले स्वामी चिदम्बरा नंद जी महाराज से अनुनय विनय किया। महाराज जी को आज मठ पर ले आकर उनका तिलक किया गया। पूजा अर्चना किया गया। इस संबंध में स्वामी चिदमबरानंद जी महाराज ने बताया कि एक तपश्वी के लिए कोई अपना पराया नही होता। मेरे द्वारा इस जगह पर सनातन धर्म की स्थापना की जाएगी।

सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियो को सनातन धर्म से जोड़ा जाएगा। मेरे लिए वही शत्रु होगा जो सनातन धर्म एवं इस मठ का दुश्मन होगा वही मेरा दुश्मन होगा। मेरा तो पूरा जीवन आज से इस मठ के लिए समर्पित होगा। इस मौके पर विष्णु दत पांडेय, केदार नाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र निषाद, योगेंद्र निषाद, डा राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, शिव नाथ सिंह, डा सुधा पाण्डे, शेष नाथ पाण्डे, सुरेंद्र लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।